अभी तो खेला शुरू हुई है,
अबकी की सरकार में,
जनता पिये पानी,
नेता बैठे दरबार में
अभी तो.....।
चुनावी घोषणा में भैया,
दिखे सोना चांदी ।
नेताजी जब जीत गए तो,
जनता फांकें माटी।
अभी तो..!
देश भक्ति से ओत प्रोत कविताओं का संग्रह जोकि मेरे द्वारा लिखीं गई है आपको प्रतिदिन एक नई कविता इस ब्लॉग्स में मिलेगी। ✍️ प्रेम प्रकाश पाण्डेय
Comments
Post a Comment