मेरी एक साली है,
मस्त है मतवाली है,
सुंदर है सुशील है,
कोमल नहीं कठोर है,
घर की सुंदरता में चांद तारा,
पर रात उसके बिना काली है,
मेरी एक साली है
मस्त है मतवाली है।
सुंदरता में फिल्म क्षेत्र भी,
आवाज की कायल कोयल भी,
चाल के आगे हिरण न टिके,
व्यवहार की रसभरी बारिश है,
मेरी एक साली है,
मस्त है मतवाली है।
लड़ाई झगड़ा हमसे करती,
सेवा में ना ही कम रहती,
ख्याल हमारी वो करती है,
जैसे फूल एवं कांटों सा,
एक बात है बहुत खास है,
लगती जैसी घरवाली है,
मेरी एक साली है ,
मस्त है मतवाली है।
घर के हर कोने में,
सिर्फ वो ही नजर आती है,
साफ सफाई घर की,
संगमरमर सा बनाती है,
व्यंजन की बात मत पूछो,
लजीज भोजन बनाती हैं,
मेरी एक साली है,
मस्त है मतवाली है।
सुबह से लेकर शाम तक,
याद हमेशा आती है,
उसकी याद में सब रिश्ता,
सब काम नींद भी नहीं आती है,
मेरी एक साली है
मस्त है मतवाली है।
मस्त है मतवाली है,
सुंदर है सुशील है,
कोमल नहीं कठोर है,
घर की सुंदरता में चांद तारा,
पर रात उसके बिना काली है,
मेरी एक साली है
मस्त है मतवाली है।
सुंदरता में फिल्म क्षेत्र भी,
आवाज की कायल कोयल भी,
चाल के आगे हिरण न टिके,
व्यवहार की रसभरी बारिश है,
मेरी एक साली है,
मस्त है मतवाली है।
लड़ाई झगड़ा हमसे करती,
सेवा में ना ही कम रहती,
ख्याल हमारी वो करती है,
जैसे फूल एवं कांटों सा,
एक बात है बहुत खास है,
लगती जैसी घरवाली है,
मेरी एक साली है ,
मस्त है मतवाली है।
घर के हर कोने में,
सिर्फ वो ही नजर आती है,
साफ सफाई घर की,
संगमरमर सा बनाती है,
व्यंजन की बात मत पूछो,
लजीज भोजन बनाती हैं,
मेरी एक साली है,
मस्त है मतवाली है।
सुबह से लेकर शाम तक,
याद हमेशा आती है,
उसकी याद में सब रिश्ता,
सब काम नींद भी नहीं आती है,
मेरी एक साली है
मस्त है मतवाली है।
Comments
Post a Comment