Skip to main content

होली कैसे मनाए

इस बार होली नहीं मनाएंगे,
है गम हमको उन सैनिकों का,
है गम हमको देश वीरों का,
शहीद हुए उन हीरो का,
हमें गम है मातृभूमि पर जान गवाए,
पुलवामा की वीर सपूतों का,
उनकी याद हमें दिन रात सताए,
फिर हम कैसे इस बार होली मनाएं।।

होली के त्योहार है खुशी का,
पर जिस घर का एक दीपक बुझ जाए,
बच्चे जिसका अनाथ हो जाए,
बूढ़ी मां का चश्मा टूट जाए,
भरी जवानी में जिसका सैया छूट जाए,
जो बिलखती अपनी जीवन बिताएं,
उसे देख हम कैसे इस बार होली मनाएं।।

होली है त्यौहार भाईचारे का,
एक साथ बैठ खुशी मनाने का,
पर जिसकी भाई खो जाए,
खुशियां जिसकी आंखों तक रह जाए,
छोटी जिंदगी पहाड़ बन जाए,
सत्यता से विश्वास उठ जाए,
जिनके घर मातम छा जाए,
बोलो इस बार हम कैसे होली मनाए।।

मां को याद है उस बेटे का,
जो सुबह उठ खूब रोया था,
खाने के लिए खूब झगड़ा था,
कैसे उसने चलना सीखा,
कैसे बोलना मामा सीखा था,
पर उस मां की गोद सूना हो जाए,
हम उन्हें देख इस बार कैसे होली मनाएं।।

जब पापा ड्यूटी गए थे,
छोटे बच्चे जाते देखा था,
कोमल ह्रदय उस बच्चे का,
रोते रोते ह्रदय सुख जाए,
उस बच्चे को देख बोल कैसे,
इस बार हम होली मनाएं।।

गांव से जाते वक्त मिला था,
ताऊ चाचा से जाते कहा था,
आऊंगा  शादी में मुनिया के,
पर वह शादी अधूरी रह जाए,
उसे देख इस बार हम कैसे होली मनाएं।।

मेरी होली इस बार होगी कुर्बान,
हमसे ना मनेगी इस बार की होली,
जब लिखते लिखते आंखों से,
दर्द छलक जाए,
बोलो हम इस बार कैसे होली मनाए।।

                          ✍️प्रेम प्रकाश पाण्डेय
                               94693 94375





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

छलका

चल रहा था, गांव मिला, पीपल का एक, छांव मिला, हरियाली खुशहाली थी , मौसम बड़ी निराली थी, एक चिड़िया , नखराली थी, दिखती, बहुत प्यारी थी, थोड़ा सा विश्राम हुआ, दिल वहां लाचार हुआ, नाम नारंगी बतलाई, कंचन सा मुसकाई, फिर,  आ गया उसका भाई, देख उसे, दिमाग चकराया, भाई को भाई कहकर, अपना पिछा छुड़ाया, राह चला ,आगे बढ़ा, मन में नव विश्वास जगा, दर्पण बना , उस अनुरागी का, मन में भी अनुराग जगा, कलरव करती, मन की धारा, सुगम पल, एहसास जगा, सपनों में एक, अनुभव , सुखद पल का, प्राप्त हुआ।। ✍️प्रेम प्रकाश पाण्डेय 

जय शिव

चूड़ी हरिहर पहीन जाईब, बाबा धाम नगरी, जाके जलवा चढ़ाईब , बाबा धाम नगरी, हर हर बम बम - हर हर बम बम बाबा धाम नगरी , चूड़ी हरिहर पहीन जाईब, बाबा धाम नगरी, जाके जलवा चढ़ाईब , बाबा धाम नगरी। गौरी गणेश जी के मंदिर लगही बांटे  शिव जी के महिमा  बाबा धाम नगरी, चूड़ी हरिहर पहीन जाईब --1           प्रेम प्रकाश पाण्डेय 

घुंघरू

घुंघरू पायल की जब बाजे, घुंघरू।  कि घुंघरू पायल की जब बजे, घुंघरू।। जिया लालचाए रे,-2 नजर इधर-उधर फिर जाए -2 लाल हरा रंग दिखलाएं, दिल की धड़कन को बढ़ाएं, धरती आसमान मिल जाए , फिर जिया लालचाए रे, घुंघरू पायल कि जब बजे-2