Skip to main content

वार्तालाप सैनिक और उसकी पत्नी का

सैनिक-
 चांद की तुम चांदनी रात मेरी
बादलों से बरसती अमृत बरसात मेरी
सूर्य की रोशनी पथ प्रदर्शक मेरी
तुम कंचित जीवन  की सांस मेरी,
तुम हो रातों की एहसास मेरी,
तुम हो जीवन की अविरल विश्वास मेरी,
चलती है दुनिया बस मेरी
यू समझो तुम हो जीवन की आस मेरी।।

पत्नी-
सैया तुम बिन नींद ना आए
रातों में जैसे मृग भटक जाए,
तुम बिन एक पल रहा न जाए,
तेरी खुशबू बस हवा से आए,
बादल में भी तेरी सूरत नजर आए,
बस बस करो सैया तुम बिन नींद ना आए,

सैनिक-
देखो सनम हमको तो देखो
देखो याद आ रही तेरी चोटी,
देखो याद आ रही खुशबू,
जिसको हमने हवा से ली थी,
बस तुम तो हो जीवन मेरी,
देखो सनम जरा हमको देखो।

पत्नी-
खाने के वक्त जो हुई शरारत,
हमको तो बस वो याद सताए,
सोते हुए बस जग जाती हूं,
जब याद कहानी पुरानी आए,
बस सैया अब देर ना करो,
देखो तेरी खुशबू कैसे हवा से आए।

सैनिक-
जब तेरी चुनरी हवा में उड़ी,
याद करो वह दिन रंगोली,
जिस दिन हम तुम बातें की थी,
याद करो कनक ठिठोली,
जब हम तुम साथ आए थे,
एक साथ मिल खाना खाये थे,
बस याद आती है तेरी हमजोली।।

पत्नी-
सैया घर अब सूना लागे
तुम बिन अब तो नींद ना लागे,
खाना खाये कौन अकेले,
सैया याद करो जब हम सड़क खेलें
आ जाओ देखो अब तो रहा न जाए,

सैनिक-
देखो हमको भी एक याद आती है
जब तुम हम मिल चाट खाये थे,
जब चेहरा तेरी लाल हुई थी,
कड़वाहट में मीठी जाम खाएं थे।
याद करो पानी की बातें
पीते हुए जब भाग जाते थे,
हमको ही तो अब याद सताए,
देखो तुम बिन रहा न जाए।

पत्नी-
याद आती है उस बागो की बातें,
जब हम तुम वहां थे जाते ,
कैसे करते थे मीठी बातें,
याद करो वह चांदनी रातें,
जब हम दोनों साथ आए थे
कंचन सा माहौल बने थे,

सैनिक-
हमको भी है याद सनम वो,
मुलाकाते चांदनी रात की थी वो,
जब हम दोनों साथ गए थे,
तेरी दुपट्टा जब गिर गई थी,
बस याद करो उस दिन की मुलाकातें,
देखो सनम  अब हम को देखो,
तुम बिन हमसे रहा न जाए।

                          प्रेम प्रकाश पांडेय
                          94693 94375
नोट-यह कविता अभी अधूरी है इसके आगे की पंक्ति जल्द ही अपडेट  की जाएगी।



















Comments

  1. मन प्रसन्न हो गया सर

    ReplyDelete
  2. वाह क्या बात है सर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

छलका

चल रहा था, गांव मिला, पीपल का एक, छांव मिला, हरियाली खुशहाली थी , मौसम बड़ी निराली थी, एक चिड़िया , नखराली थी, दिखती, बहुत प्यारी थी, थोड़ा सा विश्राम हुआ, दिल वहां लाचार हुआ, नाम नारंगी बतलाई, कंचन सा मुसकाई, फिर,  आ गया उसका भाई, देख उसे, दिमाग चकराया, भाई को भाई कहकर, अपना पिछा छुड़ाया, राह चला ,आगे बढ़ा, मन में नव विश्वास जगा, दर्पण बना , उस अनुरागी का, मन में भी अनुराग जगा, कलरव करती, मन की धारा, सुगम पल, एहसास जगा, सपनों में एक, अनुभव , सुखद पल का, प्राप्त हुआ।। ✍️प्रेम प्रकाश पाण्डेय 

जय शिव

चूड़ी हरिहर पहीन जाईब, बाबा धाम नगरी, जाके जलवा चढ़ाईब , बाबा धाम नगरी, हर हर बम बम - हर हर बम बम बाबा धाम नगरी , चूड़ी हरिहर पहीन जाईब, बाबा धाम नगरी, जाके जलवा चढ़ाईब , बाबा धाम नगरी। गौरी गणेश जी के मंदिर लगही बांटे  शिव जी के महिमा  बाबा धाम नगरी, चूड़ी हरिहर पहीन जाईब --1           प्रेम प्रकाश पाण्डेय 

घुंघरू

घुंघरू पायल की जब बाजे, घुंघरू।  कि घुंघरू पायल की जब बजे, घुंघरू।। जिया लालचाए रे,-2 नजर इधर-उधर फिर जाए -2 लाल हरा रंग दिखलाएं, दिल की धड़कन को बढ़ाएं, धरती आसमान मिल जाए , फिर जिया लालचाए रे, घुंघरू पायल कि जब बजे-2